Recent Post Headlines

Friday, September 19, 2008

हिन्दी में काम करे

हम सभी लोग जानते है कि भारत सरकार सरकारी काम काज में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह योजनाओ को बढ़ावा दे रही है उसमे से एक है मूल कार्य में हिन्दी का प्रयोग या हिन्दी में लिखना या टाइप करना .
इसके लिए इंग्लिश कीबोर्ड पर हिन्दी फोंट्स को खोज कर टाइप करना एक दुरूह कार्य है. इस काम को आसान बनने के लिए गूगल के दो उत्पादों का इस्तेमाल किया जा सकता है
१) गूगल ट्रांसलेशन :- इससे इंग्लिश को हिन्दी में ट्रांसलेट कर सकते है
लिंक है http://translate.google.com/translate_t?hl=en#
२) गूगल इंडिक tranliteration :- इससे इंग्लिश फोंट्स पर टाइप कर हिन्दी में लिख सकते है
जैसे ये पूरी टाइपिंग कि गए है
लिंक है http://www.google.co.in/transliterate/indic

No comments:

Post a Comment